SL vs SA 3rd T20I Highlights: Quinton de Kock shines South Africa won by 10 wkts | वनइंडिया हिंदी

2021-09-15 5



After the three-match ODI series between South Africa and Sri Lanka, now the T20 series has been played, South Africa has avenged the defeat in the ODI series in the T20 series and in the T20 series, Sri Lanka has cleaned the cockroach, G. Yes, South Africa defeated Sri Lanka by 10 wickets in the last match to win the three-match series 3-0. South Africa won this match by scoring 121 runs with 32 balls remaining.



साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेला गया, वनडे सीरीज में मिली हार का बदला दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में लिया है और टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ कर दिया है, जी हां साउथ अफ्रीका ने आखिरी मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की, तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 32 गेंदें बाकी रहते ही 121 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

#SLvsSA #3rdT20I #MatchHighlights